Jharkhand Cabinet List : झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के छह विधायकों समेत 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यहां राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्री पद की शपथ लेने वाले जेएमएम के छह विधायक सुदिव्य कुमार, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हाफिजुल हसन हैं.Jharkhand Cabinet List
Read also- विधानसभा चुनाव से पहले BJP नेता जितेंद्र सिंह शंटी AAP में हुए शामिल, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी और राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री पद की शपथ ली, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संजय प्रसाद यादव को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत स्टीफन मरांडी के विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेने के साथ हुई।
Read also- तेलंगाना: BRS विधायक पर गिरी गाज, पुलिस अधिकारी को धमकाने का लगा आरोप
जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पिछले महीने जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार झारखंड में सत्ता हासिल की थी और 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की थी, जबकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 24 सीट मिली थीं।
