Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में माओवादी संगठन से जुड़े ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक एरिया कमांडर मारा गया। पुलिस ने बुधवार यानी की आज 6 अगस्त को ये जानकारी दी।
Read Also: दिल्ली विधानसभा में हंगामा! स्पीकर के बयान पर AAP-BJP में तकरार
पुलिस ने बताया कि मारे गए माआवोदी पर 15 लाख रुपये का इनाम था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुमला जिले के कामदारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंगाबाड़ी उपरटोली इलाके में पीएलएफआई के सदस्यों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। Jharkhand News
Read Also: CM धामी ने उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की, कहा- ‘जान बचाना प्राथमिकता’
ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाश अभियान संचालित किया था। गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमान ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, जैसे ही सुरक्षाबल चंगाबाड़ी उपरटोली पहुंचे तो माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया।
उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद माओवादियों के खिलाफ अभियान के वास्ते एक विशेष टीम गठित की गई थी। अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान अब भी जारी है। Jharkhand News