Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.ये ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी.इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है.Jharkhand Train Accident
Read also- Speaker Birla ने संसद कवर करने वाले पत्रकारों से की मुलाकात ,सभी समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
हावड़ा- CSMT एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई.इस घटना की सूचना मिलते ही स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुए हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.
Read also- प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15,18 पात्र परिवारों को जल्द मिलेगा आवास
ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई.
