BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज पटना में बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 हेतु राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संकल्प-पत्र का विमोचन NDA के सभी सहयोगी दलों के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कर दिया है। इस संकल्प पत्र के माध्यम से NDA ने बिहार की जनता से कई बड़े वादे किए हैं।
Read Also: पाइपलाइन लीक का पता लगाने के लिए रुड़की के स्टार्टअप ने AI-संचालित स्वदेशी उपकरण किया विकसित
आपको बता दें, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर अपने ‘X’ अकाउंट पर किए पोस्ट के माध्यम से कहा है कि, “आज पटना में बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 हेतु राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संकल्प-पत्र का विमोचन NDA के सभी सहयोगी दलों के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में हुआ। यह संकल्प-पत्र किसानों के कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिलाओं के सशक्तिकरण, अधोसंरचना विकास व नये उद्यम स्थापित करने के साथ ही विकसित एवं आत्मनिर्भर बिहार निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का दस्तावेज है।
बिहार में एनडीए सरकार द्वारा सर्वांगीण उत्कर्ष एवं सभी वर्गों के सर्वस्पर्शी विकास के कई ऐतिहासिक आयाम स्थापित हुए हैं, बिहारवासियों के जीवन में आया सकारात्मक परिवर्तन और तेजी से हो रही प्रगति इसका प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार के हर वर्ग के उत्थान एवं राज्य की विकास यात्रा को नई गति देने के लिए BJP एवं NDA सदैव कृत-संकल्पित है। रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार…”
बिहारवासियों के लिए जारी NDA के इस संकल्प पत्र में क्या है खास ?- जानिए
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी संग्राम में विकसित बिहार के लिए NDA का संकल्प पत्र आज जारी हो गया है। नेताओं के मुताबिक, NDA सरकार का लक्ष्य सिर्फ वादे नहीं, बल्कि विकसित बिहार का संकल्प है। बिहार की जनता के लिए इस संकल्प पत्र में क्या है खास आइए जानते हैं-
संकल्प पत्र में NDA के मुख्य संकल्प कुछ इस प्रकार हैं-
🔸 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर
🔸 हर जिले में मेगा स्किल सेंटर
🔸 बिहार स्पोर्टस सिटी व खेल प्रतिभाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
🔸 हर जिले में फैक्ट्री एवं 10 नए औद्योगिक पार्क
🔸 100 MSME पार्क और 50,000 से अधिक कुटीर उद्यम
🔸 हर अनुमंडल में SC छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय
🔸 गरीब परिवारों के बच्चों को KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
🔸 महिला रोजगार योजना से महिलाओं को ₹2 लाख तक की सहायता राशि
🔸 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी
🔸 किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
🔸 मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि
🔸 7 एक्सप्रेसवे एवं 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण
🔸 एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश
🔸 डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करेंगे
🔸 ईबीसी वर्ग की जातियों को ₹10 लाख तक की सहायता
🔸उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह ₹2,000
🔸 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन
🔸 स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता
🔸 ₹5,000 करोड़ से जिले के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प करेंगे
🔸 ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमी बनेंगी करोड़पति
🔸 एमएसपी की गारंटी सभी फसलों के लिए
🔸 विश्वस्तरीय मेडिसिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
🔸 सीतामढ़ी को विकसित आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करने का संकल्प
🔸पटना, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं 4 नए शहरों में मेट्रो
यह है बदलते बिहार का रोडमैप – आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध बिहार की ओर #NDA_का_संकल्प
Read Also: त्रिपुरा: मोहनपुर में आदिवासी महिला की डायन बताकर हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल अब ये देखना होगा कि बिहार की जनता NDA के इस संकल्प पत्र पर कितना भरोसा जताती है। गौरतलब है, बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इसके बाद ही तस्वीर साफ होगी कि बिहार की जनता ने इस बार NDA और महागठबंधन के मुकाबले में किसको अपना आशीर्वाद दिया और किसके घोषणा पत्र पर भरोसा जताया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
 
			
 
	 
						 
						