Kanwar Yatra Garbage: हरिद्वार में कांवड़ मेले के बाद फैले कचरे को साफ करने का काम जारी

Kanwar Yatra Garbage, haridwar, sawan mela, kanwar yatra, ganga ghats, garbage, waste, cleanliness, plastic waste, polythene, municipal corporation,

Kanwar Yatra Garbage: उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इसका मकसद सालाना कांवड़ यात्रा के दौरान शहर पहुंचे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे को साफ करना है। घाटों और शहर की मुख्य सड़कों के आसपास सफाई अभियान की अगुवाई जिले के बड़े अधिकारियों ने की।हर में जमा हुए लगभग 10 हजार मीट्रिक टन कचरे को साफ करने के लिए करीब एक हजार सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है।अनुमान है कि इस साल दो हफ्ते तक चली कांवड़ यात्रा के दौरान साढ़े पांच करोड़ तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचे।Kanwar Yatra Garbage

Read Also: पंजाब में ISI समर्थित हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

11 से 23 जुलाई के बीच हुई कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिव भक्त कांवड़िए पवित्र गंगा जल लेने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे।अब सालाना कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद शहर उस हजारों मीट्रिक टन कचरे से जूझ रहा है जो कांवड़िए छोड़ गए हैं।शहर के लोग और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की शिकायत है कि गंगा के तट, सड़कें और यहां तक कि शहर की ओर जाने वाले हाईवे पर हर तरफ गंदगी दिख रही है।Kanwar Yatra Garbage

Read Also: Amit Malviya: संसद में चर्चा से पहले राहुल पाकिस्तान के नरेटिव को दोहरा रहे -बीजेपी

कई लोगों का कहना है कि पूजा के पवित्र स्थलों को बेहतर रखरखाव की जरूरत है।जिला प्रशासन का कहना है कि वो पहले से ही कचरा हटाने के काम में लगा हुआ है। साथ ही वो भरोसा दिला रहा है कि जल्द ही पूरा कचरा हटा लिया जाएगा और हरिद्वार फिर से साफ-सुथरा नजर आएगा।कांवड़ यात्रा के दौरान देश भर से लाखों कांवड़िए और श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे।कांवड़िए पवित्र गंगा जल कलशों में इकट्ठा कर उसे अपने गृहनगर ले जाते हैं और शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।Kanwar Yatra Garbage

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *