न्यायपालिका के कामकाज पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टिप्पणी को लेकर कपिल सिब्बल ने कही ये बात

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर आज राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है। सिब्बल ने कहा कि हमें अपनी न्यायिक संस्थाओं पर हमला नहीं करना चाहिए या उन्हें कमजोर नहीं करना चाहिए।

Read Also: दिल्ली में सफाई का काम तेज, CM रेखा गुप्ता ने मिंटो ब्रिज, WHO रिंग रोड सहित कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण

आपको बता दें, न्यायपालिका के कामकाज पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड की टिप्पणी पर बहस गरमाई हुई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की न्यायपालिका पर टिप्पणी पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बयान दिया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि, “जब मैं आज सुबह उठा और उपराष्ट्रपति की टिप्पणी पढ़ी, तो मुझे बहुत दुख और सदमा लगा।

कपिल सिब्बल ने कहा कि यह वाकई चिंताजनक है कि सरकार में बैठे कुछ लोग न्यायिक निर्णयों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, जब फैसला उनके अनुकूल होता है, तो वे इसे सुप्रीम कोर्ट की समझदारी बताते हैं। लेकिन जैसे ही कोई फैसला उनके विचारों से मेल नहीं खाता, वे आरोप लगाना शुरू कर देते हैं।

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति के प्रति पूरे सम्मान के साथ, अनुच्छेद 142 को ‘परमाणु मिसाइल’ कहना बेहद समस्याग्रस्त है। हमें अपनी न्यायिक संस्थाओं पर हमला नहीं करना चाहिए या उन्हें कमजोर नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है कि वह न्याय और संविधान को बनाए रखेगी। न्यायपालिका की स्वतंत्रता लोकतंत्र के लिए मौलिक है, इसके बिना सभी अधिकार खतरे में हैं।

Read Also: फिल्म जाट’ में ईसाइयों की ‘भावनाएं आहत करने’ के आरोप में सनी देओल के खिलाफ FIR दर्ज

दरअसल बीते कल अपने एक बयान में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, ‘कुछ जज कानून बनाते हैं, कार्यपालिका की भूमिका निभाते हैं और सुपर पार्लियामेंट की तरह बर्ताव करते हैं।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 142 के दुरुपयोग और कार्यपालिका की शक्तियों को कमजोर करने पर तीखी आलोचना की थी।वही उपराष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के आवास पर जली हुई नकदी के मामले में एफआईआर न होने पर भी सवाल उठाए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *