25 yrs of Kargil War: कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के मौके पर देश भर में कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।एयरफोर्स ने रविवार को 25 साल पहले कारगिल युद्ध में अपने योगदान को याद किया।एयरफोर्स ने उस वक्त दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में आर्मी को मजबूती देने के लिए हजारों स्ट्राइक मिशन और हेलीकॉप्टर उड़ानें भरी थीं।रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुुए कहा कि एयरफोर्स साल 1999 के कारगिल युद्ध में राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के सम्मान में सरसावा एयरफोर्स स्टेशन में 12 से 26 जुलाई तक ‘कारगिल विजय दिवस रजत जयंती’ मना रही है।
Read also-Kaithal: सावन माह शुरू होने से पहले ही बाजार में मची सावन का मेवा कैथल की फिरनी मिठाई की धूम
शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि- भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी ने शनिवार को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वायुसैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्टेशन युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस दौरान शानदार एयर शो का आयोजन किया गया। जिसमें आकाश गंगा टीम ने जगुआर, एसयू-30 एमकेआई और राफेल लड़ाकू विमानों का हवाई प्रदर्शन किया।
Read also-डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला… सख्त हुए बाइडेन, कहा- इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं
कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर कार्यक्रम- कारगिल युद्ध में विजय के 25 साल पूरे होने के अवसर पर सरसावा वायु स्टेशन में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन हुआ।एयरफोर्स के शहीद नायकों की याद में एमआई-17 वी5 विमानों से ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन उड़ाया गया। इसमें एयर वारियर ड्रिल टीम और वायु सेना बैंड के प्रदर्शन के साथ-साथ एमआई-17 वी5, चीता, चिनूक जैसे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया।एयरफोर्स के इस कार्यक्रम को पांच हजार से ज्यादा दर्शकों ने देखा, जिनमें स्कूली बच्चे, सहारनपुर के लोग और रूड़की, देहरादून और अंबाला के स्टेशन के एयरफोर्स कर्मी शामिल थे।
