Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु में घर में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते वक्त करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार यानी की आज 20 मई को ये जानकारी दी। Karnataka News:
Read Also: पाकिस्तान में टारगेट को नष्ट करने में सेना की तोपों ने निभाई अहम भूमिका, जानें कैसे?
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनमोहन कामत (63) और दिनेश (12) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कामत बीटीएम सेकंड स्टेज के पास एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट में रहते थे और उन्होंने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर से चलने वाले पंप का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। घटना की जांच में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने पंप को सॉकेट से जोड़ा तो शॉर्ट सर्किट हो गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
Read Also: Uttar Pradesh: जौनपुर में युवक पर ईंटों से हमला, हुई मौत
पुलिस ने बताया कि इस बीच अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले एक नेपाली व्यक्ति के बेटे दिनेश की भी करंट लगने से मौत हो गई। दिनेश घटना के समय कामत के पास खड़ा था। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की जाएगी। शहर में मानसून के पहले की बारिश में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को महादेवपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक इमारत की दीवार गिर जाने से शशिकला (35) नामक महिला की मौत हो गई।