katni Viral Video: कहा जाता है कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है, लेकिन सोचिए अगर वही गुरु शिक्षा देने के बजाय बच्चों को शराब पिलाने लगे तो समाज पर क्या असर पड़ेगा? मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने अपनी मर्यादा ही भुला दी। आपको बता दें कि इस शिक्षक की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं इस वायरल वीडियो को देख लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है.katni Viral Video
Read also- Broccoli Health Benefits: गर्मियों के मौसम में करें इस सब्जी का सेवन, पाएं अनेकों फायदे
आपको बता दें कि ये वीडियो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का हैं वीडियो में देख सकते हैं कि सात स्कूली बच्चों को देशी शराब पिलाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। जब वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग की आख खुली और शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
Read also-Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में भरभराकर गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 25 लोगों के फंसे होने की आशंका
वीडियो वायरल होने के बाद कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी कहना है कि वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है, जिसकी सच्चाई जानने के लिए 6 विकासखंडों के बीआरसी को वीडियो में दिख रहे शिक्षक की पुष्टि के लिए कहा गया। बड़वारा से पुष्टि हुई कि शिक्षक का नाम लाल नवीन प्रताप सिंह है, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ हैं।