कोच्चि में आईटी कंपनी की अनोखी पहल! महिला ड्राइवरों वाली कैब सर्विस की शुरूआत

Kerala: IT company in Kochi launches unique initiative! Cab service with female drivers

Kerala: केरल के कोच्चि में एक आईटी कंपनी ने शहर के लोगों के सफर को आसान बनाने और मौजूदा सफर को बेहतर बनाने के मकसद से कैब के एक नए बेड़े की शुरुआत की है। इसकी खासियत ये है कि इसकी सभी ड्राइवर महिलाएं हैं। ऑल-वुमेन फ्लीट ‘फ्यूचरप्वाइंट कैब्स’ मौजूदा वक्त में 10 कारें ऑपरेट करती है। लोगों को चौबीसों घंटे सेवा देने के लिए 13 महिलाएं शिफ्टों में काम कर इन कारों को चलाती हैं।  Kerala

Read Also: उत्तराखंड: देहरादून में हुई भारी बारिश से मची तबाही, राज्य में 15 लोगों की मौत और 16 लोग लापता

इस पहल से जुड़ने वाली कई महिलाओं का कहना है कि इसने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। उनके मुताबिक अब उन्हें कैब ड्राइवर होने पर गर्व है और ये एक ऐसा पेशा है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।  Kerala

Read Also: Rajasthan: जोधपुर में श्राद्ध पक्ष की दशमी पर रावण का श्राद्ध, वंशजों ने किया तर्पण और पिंडदान

कंपनी का कहना है कि उसने महिला ड्राइवरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया, जिसमें व्यवहारिक और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट शामिल थीं। साथ ही इन महिला ड्राइवरों को वित्तीय साक्षरता, डिजिटल कौशल, संचार और संकट प्रबंधन से जुड़ी बातें सिखाई गईं ताकि वे इसका इस्तेमाल सड़क पर कैब चलाने के दौरान ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी बेहतर तरीके से कर सकें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *