कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स यानी KFCC ने गुरुवार को कहा कि वो कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को राज्य में तब तक रिलीज नहीं होने देगा, जब तक कि वो कन्नड़ भाषा के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए 30 मई तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते।
Read Also: करनाल: राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शिरकत कर CM नायब सैनी ने की ये घोषणाएं
फिल्म इंडस्ट्री के हितधारकों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए KFCC के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा कि चैंबर के पदाधिकारी उनसे मिलने और बात करने की कोशिश कर रहे हैं। नरसिम्हालु ने कहा, “कई कन्नड़ समूहों ने कमल हासन की टिप्पणी की निंदा की है और उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसलिए हमने मुलाकात की और मामले पर चर्चा की और हमने फैसला किया है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। हम इस बात से सहमत हैं कि उन्होंने जो किया वो गलत था और हम उनसे मिलने और बात करने की कोशिश कर रहे हैं…उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी होगी।”
KFCC के पूर्व अध्यक्ष सा. रा. गोविंदू ने कहा कि अगर हासन कल तक माफी नहीं मांगते हैं, तो KFCC यहां फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा। गोविंदू ने कहा, “हमें कमल हासन से कोई सहानुभूति नहीं है। अगर वो आज या कल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनकी फिल्म रिलीज नहीं होगी…सभी कन्नड़ संगठन इस फैसले में एक साथ हैं। किसी भी परिस्थिति में हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, जब तक कि कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते।”
Read Also: पश्चिम बंगाल की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए PM मोदी बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ
गौरतलब है, अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान हाल ही में कहा कि “कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है”। उनके इस बयान के बाद से ही कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में आक्रोश है। वहीं अभिनेता ने बुधवार को स्पष्ट किया कि कन्नड़ पर उनकी टिप्पणी प्यार से कही गई थी और “प्यार कभी माफी नहीं मांगता।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

