मुंबई: मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी किम कार्दशियन के न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में फैंस है। भारत में भी किम को पसंद करने वालों की कमी नहीं है।
किम कार्दशियन अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है, लेकिन इस बार वो अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने को लेकर चर्चाओं में है। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
खबर है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट पिछले कई महीनों से अलग रह रहे है। एक तरफ जहां किम अपने 4 बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही है। तो वहीं, पति कान्ये वीयोमिंग के फार्म हाउस में अकेले समय बिता रहे हैं।
View this post on Instagram
ऐसे में किम और कान्ये के बीच तलाक लेने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि किम ने ही अपने पति कान्ये वेस्ट से अलग होने का फैसला किया है और जल्द ही तलाक लेने के लिए अर्जी लगाने वाली है।
आपको बता दें, किम और कान्ये की शादी 7 साल पहले यानी साल 2014 में हुईं थी। कान्ये मशहूर रैपर के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी है।
वहीं, किम भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली रियलिटी टीवी स्टार है। किम कान्ये से पहले दो बार और शादी कर चुकी है। अपने बयानों के साथ-साथ किम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में घिरी रहती है।
Also Read ‘Dhoom 4’ में विलेन का किरदार निभाएगी Deepika Padukone
बताया जा रहा है कि किम डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया है कि वो कब डाइवोर्स फाइल करेंगी।
माना ये जा रहा की दोनों के बीच लॉकडाउन से ही काफी झगड़ा हो रहा है। किम को न सिर्फ अकेले ही घर संभालना पड़ रहा है, बल्कि अकेले ही बच्चों की देखभाल भी करनी पड़ रही है।
किम को ऐसा लगता है कि कान्ये अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा रहे हैं और उनसे भाग रहे हैं। यही वजह है कि किम उनसे दूर हुई और अब तलाक चाहती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

