Kolkata Metro: कोलकाता में आज PM मोदी करेंगे तीन नए मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन

Kolkata Metro

Kolkata Metro: कोलकाता में सार्वजनिक परिवहन नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां तीन नए मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इससे यात्रा में कम समय लगेगा। जिस यात्रा में 50 मिनट लगते थे वो अब घटकर 11 मिनट की रह जाएगी। वहीं, कोलकाता हवाई अड्डे तक पहुंचने में भी काफी कम वक्त लगेगा। Kolkata Metro

प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। मोदी 22 अगस्त को ‘ग्रीन लाइन’ के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड, ‘ऑरेंज लाइन’ के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलेघाटा खंड और ‘येलो लाइन’ के नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर (हवाई अड्डा) खंड का उद्घाटन करेंगे। Kolkata Metro

Read Also: Gangster Connections: ब्रिटेन के गैंगस्टर से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति अमृतसर से गिरफ्तार

ऐसे में ग्रीन, येलो और ऑरेंज लाइनों के शुरू होने के साथ, कोलकाता मेट्रो इतिहास रचने और लाखों लोगों को सहूलियत देने वाली है। यह 41 सालों में पहली बार होगा, जब शहर की मेट्रो सेवा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शहर के बाकी हिस्सों से सीधे जोड़ेगी। Kolkata Metro

सियालदह और एस्प्लेनेड (2.45 किमी) के बीच ग्रीन लाइन विस्तार को ‘गेम-चेंजर’ माना जा रहा है।
ये हावड़ा और सियालदह, कोलकाता के सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनस के बीच पहला निर्बाध मेट्रो संपर्क होगा। भारी ट्रैफिक में जो सफर 50 मिनट में तय होता है, वह अब जमीन के नीचे सिर्फ 11 मिनट में पूरा हो जाएगा। Kolkata Metro

Read Also: संसद के मॉनसून सत्र का हंगामेदार समापन, लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

अधिकारियों का अनुमान है कि इस एक ही रास्ते से आवागमन के तरीके बदल सकते हैं और शहर की जाम सड़कों पर दबाव कम हो सकता है। नोआपाड़ा से जय हिंद हवाई अड्डे (6.77 किमी) तक की येलो लाइन, शहर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहली सीधी मेट्रो यात्रा प्रदान करेगी। दमदम छावनी, जेसोर रोड और जय हिंद विमानबंदर के तीन स्टेशनों के साथ ये कॉरिडोर एस्प्लेनेड से हवाई अड्डे तक की यात्रा का समय घटाकर मात्र 30 मिनट कर देगा। Kolkata Metro

मेट्रो अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे न केवल यात्री, बल्कि एयरलाइन कर्मचारी और हवाईअड्डे के कर्मचारियों को भी फायदा होगा। तीसरा विस्तार, हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) से बेलेघाटा (मेट्रोपोलिस) (4.4 किमी) तक ऑरेंज लाइन खंड, साइंस सिटी, कई अस्पतालों, स्कूलों और व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ेगा, जिससे पूर्व-दक्षिण संपर्क में सुधार होगा। Kolkata Metro

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *