Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों का मेडिकल टेस्ट किया गया। बी. आर. सिंह अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने टेस्ट किया। बीआई ने आरोपितों को आर्थिक अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें संदीप घोष के सिक्योरिटी गार्ड अफसर अली, वेंडर बिप्लव सिंघा और सुमन हजारा हैं। जेंसी ने संदीप घोष से सोमवार 2 सितंबर को 15वें दिन पूछताछ की।
Read Also: आगरा में एकजुट हुए जूता व्यापारी, सरकार से कर रहे GST में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग
बता दें, मेडिकल के बाद सोमवार 2 सितंबर को R G Kar हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित चार लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया। आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं के कारण सीबीआई ने ये कार्रवाई की है। इस मामले में भी पिछले दिनों सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। वर्तमान में कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज चर्चा में है। 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के साथ रात की ड्यूटी के दौरान रेप किया गया। इसके बाद उसे क्रूरतापूर्वक मार डाला गया था। साथ ही सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।
