Christmas 2023: सलीम जोकरवाला के नाम से मशहूर सलीम अहमद अपने बेटे को सैंटा क्लॉज के रूप में तैयार कर रहे हैं। सलीम सेंट्रल कोलकाता में रिपन स्ट्रीट के संकरे रास्तों में लगभग तीस साल से सैंटा क्लॉज़ और जोकर के कॉस्ट्यूम पहनकर लोगों में खुशियां बांट रहे हैं।सलीम ने क्रिसमस डेकोरेटर के रूप में शुरुआत की थी। हालांकि जब उनके सजाए एक शोरूम से जुड़े लोगों ने अपने विज्ञापन करने के लिए जोकर लाने की गुजारिश की तो उन्होंने खुद ही जोकर का कॉस्ट्यूम पहन लिया।
Read also-75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
बोलने लगे कि जोकर आप लाकर दीजिए हमको। हमने बोला जोकर कहां मिलेगा, जोकर तो सर्कस में मिलेगा, सर्कस से जाकर ले लीजिए। नहीं आप लाकर दीजिए, लाकर दीजिए, जिद करने लगे कि आप ही लाकर दीजिए, तो फिर थोड़ा दिमाग लगाया और टेलर मास्टर से जाकर ड्रेस वगैरह सिलवाया और सिलवाने के बाद भाई लोगों को घर में थोड़ा समझाया और राज कपूर का मेरा नाम जोकर देखने के बाद, किस तरह से वो जोकर की एक्टिंग करते हैं, उन्हीं को फॉलो करते हुए शो रूम में दो जोकर क्या खड़ा करा दिया, वो पूरा धमाका हो गया।एक जोकर और सैंटा क्लॉज के रूप में सलीम के काम ने उन्हें कोलकाता में काफी मशहूर कर दिया है। अब, वे अपने इस हुनर को अपने बेटों को दे रहे हैं ताकि वे उनकी विरासत को आगे बढ़ाएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
