Krishan Lal Pawar: पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्सीडेंटल नहीं बल्कि परमानेंट CM हैं। यहीं कारण है कि गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में भी 25 सालों तक BJP सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री व भाजपा द्वारा हर वर्ग का सम्मान किया है, वहीं कांग्रेस अपनी हार के चलते दुष्प्रचार कर रही है।
Read Also: Bhai Dooj: बहन भाई के पवित्र अटूट प्रेम का त्यौहार भैया दूज आज बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया
बता दें कि मंत्री कृष्णलाल पंवार दादरी में हरियाणा कबड्डी एमेच्योर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा मंत्री के साथ-साथ दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास को भी सम्मानित किया गया। मंत्री पंवार ने कार्यक्रम में जहां कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी तैयार करने के साथ-साथ आगामी स्टेट व नेशनल चैंपियनशीप करवाने की जानकारी दी वहीं कहा कि हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ी देश-विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं।
Read Also: लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा ‘गैंबलिंग डिसऑर्डर’, जानिए क्या है ये बीमारी और कैसे करें बचाव ?
मीडिया से बात करते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा में अवैध माइनिंग पर सरकार द्वारा नकेल कसी जाएगी और अवैध माइनिंग नहीं होने दी जायेगी। माइनिंग को लेकर सरकार गंभीर है और अधिकारियों से मीटिंग कर पूरी जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस राज व भाजपा सरकार के दौरान माइनिंग से आने वाले राजस्व का भी आकलन किया जाएगा और आकलन के बाद बड़ी कार्रवाई करेंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहली बार हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस का कोई विपक्ष का नेता नहीं था। विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक भी कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं थे। ऐसे में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हाशिये पर पहुंच गई है और अगला चुनाव भी BJP ही जीतेगी। राज्यसभा की खाली सीट पर केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार तय करेगा। एक हजार पंचायतों में सरकार ई लाइब्रेरी खोलेगी, वहीं महिलाओं के लिए गांवों में सांस्कृतिक केंद्र खुलेंगे। एक हजार गांवों की फिरनियों को पक्का करवाने का पहली कलम से फैसला लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
