(आकाश शर्मा) – VRINDAVAN NEWS- यदि हम अपनी आंख बंद करे और हम भगवान कृष्ण को याद करे तो हमें महाभारत में किरदार निभाने सौरभ जैन की छवि आती ही होगी। जी हां धार्मिक किरदारों को निभाकर एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता सौरभ राज जैन अपनी बॉलीवुड एंट्री से पहले रविवार को वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

गौरतलब है कि सौरभ राज जैन महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण, देवों के देव महादेव में भगवान विष्णु और महाकाली सीरियल में भगवान शंकर का किरदार निभा चुके हैं, इसके साथ ही उन्होंने अन्य धार्मिक और पारिवारिक सीरियलों में भी काम किया है।
रविवार मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कृष्ण का किरदार उनके जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्हें बांकेबिहारी के दर्शन कर और वृंदावन में आकर अपने घर जैसी अनुभूति हो रही है। वे अभिभूत हैं कि उन्हें कृष्ण का किरदार जीने को मौका मिला और इससे बड़ा किरदार किसी के जीवन में कोई नहीं हो सकता।
ओटीटी पर खुल कर बोले सौरभ जैन
ओटीटी में खुलेपन को लेकर देश में चल रही बहस पर उन्होंने कहा कि किरदारों के चुनाव को लेकर सबकी अपनी आजादी है। इस बारे में कुछ भी कहना न मुनासिब है।
Read also-Twitter Logo: नीली चिड़िया की जगह अंग्रेजी का ‘एक्स’ होगा ट्विटर का नया लोगो
आज लोगों में धार्मिकता और आध्यात्मिक चेतना बढ़ रही है। लोग धार्मिक सीरियलों को काफी पसंद करते हैं। अपनी बॉलीवुड एंट्री के लिए कहा कि उनका काम बड़े पर्दे पर भी पसंद आएगा। यह एक नई शुरूआत और नई पारी है।
![Breaking: Sourabh Raaj Jain creates fan frenzy in Vrindavan after leaked looks from next go viral [View Pics] – How To….](https://st1.bollywoodlife.com/wp-content/uploads/2023/07/Sourabh-6.png)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

