देश में लोकसभा चुनाव का सियासी संग्राम जारी है, अब सारे देशवासियों की नजरें राजनीति के इस महामुकाबले के आखिरी सातवें चरण पर टिकी हुई हैं। ये चरण इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इसी चरण में यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग होनी है। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में सांसद हैं और इस चुनाव में BJP के उम्मीदवार भी। इस सीट पर अपने उम्मीदवार को चुनावी जंग में जीत दिलाने के लिए NDA और INDIA गठबंधन के सियासी सूरमाओं का जमघट लग रहा है।
Read Also: बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड: कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा
आपको बता दें, NDA और INDIA गठबंधन ने सातवें चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्वांचल की सीटों पर सियासी दिग्गजों की रैलियां, रोड शो और जनसंपर्क लगातार जारी है। चुनाव प्रचार भी अब अंतिम दौर में हैं। शनिवार को प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने PM मोदी के खिलाफ उतरे INDIA गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में वाराणसी में रोड शो किया था। वहीं BJP की ओर से नड्डा, शाह, योगी और मोहन यादव समेत पार्टी के तमाम दिग्गजों ने पूरा जोर लगा दिया है।
Read Also: Stock Market: पहली बार 76 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है। इससे पहले यहां दिग्गजों की जनसभाओं का सिलसिला जारी है। इससे पहले यहां INDIA गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में 28 मई को अखिलेश यादव और राहुल गांधी की दो जनसभाएं अभी होनी हैं। राहुल गांधी दोपहर 1:45 बजे ग्राम थरवां, रुद्रपुर में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त एवं सार्वजनिक बैठक कर दोपहर 4 बजे वाराणसी में संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। फिलहाल दावों और वादों का दौर जारी है, अब देखना होगा देश की जनता किस पर भरोसा जताती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
