प्रदीप कुमार – संसद में आज भी हंगामा जारी रहा। संसद में विपक्ष के नेता जहां अडाणी मामले की जांच के लिए JPC की मांग पर अड़े रहे, वहीं बीजेपी सांसद विदेश में दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग पर डटे रहे।
इससे पहले खबर आयी कि राहुल गांधी विदेश से लौट आये है। राहुल गांधी ने एक बार फिर अडाणी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत का मिसाइल और रडार अपग्रेड कॉन्ट्रैक्ट अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनी और इलारा नाम की एक संदिग्ध विदेशी संस्था को दिया गया है।
इलारा को कौन कंट्रोल करता है? अनजान विदेशी कंपनियों को भारत की रणनीतिक रक्षा उपकरणों का नियंत्रण देकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों किया जा रहा है? वही संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी की माफी की मांग दोहराते हुए बड़े आरोप लगाए। इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही विपक्ष के नेता ED ऑफिस पर प्रदर्शन के लिए निकले हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही विजय चौक पर रोक लिया।
इसके बाद विपक्षी नेताओं ने 2 बजे शुरू हुई संसद की कार्रवाही में एक बार फिर जेपीसी मुद्दे को उठाते हुए हंगामा किया तो वहीं सत्तापक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी की माफी की मांग करते हुए सदन में नारेबाजी की।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद की अवमानना की है।विदेश में दिए अपने बयान मैं राहुल गांधी ने स्पीकर का अपमान किया है इसलिए पूरे सदन को उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करना चाहिए।
इसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ और पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं संसद भवन परिसर से ईडी दफ्तर तक शुरू हुए विपक्ष के मार्च को विजय चौक से आगे नहीं जाने दिया गया।इस प्रदर्शन में शरद पवार की NCP और ममता बनर्जी की TMC के सांसद शामिल नहीं हुए। NCP के बारे में जानकारी सामने आयी कि उनके नेता शरद पवार से संपर्क नहीं साधा जा सका।
Read also:- नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में आज होगी लालू यादव की दिल्ली में पेशी
वही संसद परिसर में महंगाई को लेकर प्रदर्शन करने वाली टीएमसी पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने साफ किया कि बंगाल में सत्ता पक्ष हो या मुख्य विपक्षी दल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। बंगाल में कांग्रेस पार्टी, बीजेपी और CPM के साथ मिली हुई है,इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

