Om Birla:ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम का शुभारम्भ हो गया है।भारतीय शिष्टमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भागीदारी कर रहा है।
ब्राजील की संघीय सीनेट के अध्यक्ष डेवी अलकोलुम्ब्रे के सम्बोधन से सम्मेलन की शुरूआत हुई है।सम्मेलन में वैश्विक शासन में ब्रिक्स संसदों की भूमिका विषय पर फोरम में चर्चा संवाद होगा।लोकसभा अध्यक्ष बिरला फोरम को सम्बोधित करेंग।Responsible और Inclusive AI सहित अन्य प्रमुख विषयों पर ये सम्बोधन होगा
शिष्टमंडल में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, सांसद व अन्य अधिकारी शामिल है।