वीकेंड की भीड़ और गर्मी की छुट्टियों के बीच हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर लगा लंबा जाम

Haridwar News:

Haridwar News: हरिद्वार-रुड़की हाइवे पर रविवार को भीषण जाम देखने को मिला।इस जाम की मुख्य वजह वीकेंड की भीड़ और गर्मी की छुट्टियों के चलते सैकड़ों वाहनों का शहर में आना था।बड़ी संख्या में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के हरिद्वार में आने के कारण हाइवे घंटों जाम रहा, जिससे यात्री चिलचिलाती धूप में फंसे रहे।फंसे यात्रियों ने प्रशासन से इस तरह की अराजक स्थिति को रोकने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन प्रणाली लागू करने का आग्रह किया।

Read also- फल खाने का सही समय, रात में फल खाने के नुकसान

अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति को संभालने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले वाहनों की ज्यादा संख्या के कारण जाम लग रहा है।कई लोगों ने अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर दिए और असहनीय गर्मी से बचने के लिए पास की दुकानों के नीचे शरण ली।

जितेंद्र मेहरा, एसपी ट्रैफिक, हरिद्वार: तो हम जैसे छोटे वाहन बड़े वाहन को उस हिसाब से डायवर्ट कर रहे हैं लगातार कर रहे हैं। आज यह चौथा दिन हैं हम सुबह 4 बजे से उठकर कल भी जैसे रात को करीब 12बजे 1 बजे तक यही थे। हम एग्जिट का प्रेसर को इज आउट कर रहे थे तो धीरे-धीरे हम इस ट्रैफिक को चला रहें हैं। आप देखोगे ये काफ़ी चल रहा हैं और इसकी स्पीड भी ठीक है।यह श्लो चल रहा है थोड़ा जाम नहीं हैं क्योंकि इनका प्रेशर अभी बहुत ज्यादा है आज संड़े है और लगभग 3 बजने को आए हैं, फिर भी इनकमिंग हैं। जनरली संड़े शाम को एग्जिट का प्रेशर रहता हैं, लेकिन संड़े को भी इनकमिंग हैं।

Read also- Sports News: भारत ने ताइवान ओपन एथलेटिक्स के दूसरे दिन छह स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास

हेमंत कुमार, फंसे हुए यात्री: ट्रैफिक कि समस्या बहुत ही विकट हैं। दो घंटों हो गए, अभी भी नहीं खुला सर। हम बहुत परेशान हैं, हमारे बच्चे फैमिली सब दुखी हैं। जाम इतना ज़्यादा हैं कि पता ही नहीं चल रहा है। इतनी गर्मी है कि और एसी भी काम नहीं कर रहा हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *