खंडवा में बदहाल है किशोर कुमार का पुश्तैनी घर, सरकार से संरक्षण की उम्मीद

Madhya Pradesh: Kishore Kumar's ancestral house in Khandwa is in a bad condition, hopes for protection from the government

Madhya Pradesh: ये है मध्य प्रदेश के खंडवा में गांगुली हाउस। दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार का पुश्तैनी घर। कभी ये घर संगीत और ठहाकों से गुलजार रहता था। आज खंडहर हो चले घर में वीरानी छाई हुई है। किशोर कुमार के बचपन के दिन यहीं बीते थे। साथ में उनके बड़े भाई और दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार भी हुआ करते थे।    Madhya Pradesh: 

Read Also: कावेरी नदी के तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, मनाया गया ‘आड़ि पेरुक्कु’ उत्सव

अब ये घर सीताराम के हवाले है। वे पिछले 40 साल से पूरे भक्ति भाव से इस घर की देखरेख कर रहे हैं। किशोर कुमार के जन्मदिन पर हर साल यहां उनके प्रशंसकों का तांता लगता है। हर साल उन्हें उम्मीद रहती है कि इससे पहले कि ये घर खाक में मिल जाए, सरकार इसे संरक्षित करने के लिए कदम उठाएगी। खंडवा इस साल भी चार अगस्त को किशोर कुमार का जन्मदिन मनाने को तैयार है। Madhya Pradesh: 

इस साल भी प्रशंसकों की उम्मीद परवान चढ़ रही है कि इस घर को दुरुस्त किया जाएगा और किशोर कुमार के अमर गानों की तरह ये घर भी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाएगा। उपाध्यक्ष सुनील ने बताया कि शहर के लोगों को सरकार को बहुत दिल से, कड़ा दिल करके, बहुत इच्छा से इस काम को उनके परिवार से बात करके ये तय करना चाहिए कि हम इस जगह का उपयोग करें और उसको स्मारक के रूप दें। और इसके लिए सरकार को थोड़ा सा एक्सपेंडीचर करना पड़ेगा। Madhya Pradesh: 

Read Also: विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

किशोर कुमार का प्रशंसक सुनील जैन ने बताया कि युवा हो या बड़े-बुजुर्ग हों। उनके गीतों के माध्यम से गुनगुनाते हुए रहने पे मन को शांति मिलती है। ऐसे महान कलाकार के मकान की जो स्थिति है, वो जर्जर है। हम सभी किशोर प्रेमी काफी दुखी हैं कि जो उनका जर्जर मकान है, किसी दिन ढहेगा तो हमारे भी दिल टूटेंगे। हम केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि बहुत बड़ा बजट नहीं है।

खंडवा की जो जमीन होगी, ज्यादा यहां की कीमत नहीं है। पांच से सात करोड़ की। जो दुकानें थीं आसपास की वो सब वो बेच चुके हैं। उनके परिजन को पैसा चाहिए, किशोर दा के परिजनों को। तो निश्चित तौर पर मकान की जो कीमत आती है, मान लो वो पांच करोड़ की कीमत आ रही है तो उनको साढ़े पांच करोड़ रुपया दे दिया जाए। Madhya Pradesh: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *