Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना से सटे चित्रकूट जिले में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की भी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक गुटखा खाने के लिए पैसे नहीं मिलने पर महिला ने यह कदम उठाया। Madhya Pradesh
Read Also: 25 अगस्त से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे PM मोदी, आवास योजना के घरों का करेंगे उद्घाटन
दरअसल, मां और बच्चों को मजगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चियों की जान चली गई। इसके बाद मां और तीसरे बच्चे को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मां की भी मौत हो गई। बच्चा अभी भी गंभीर हालत में है। Madhya Pradesh
Read Also: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने रचा इतिहास, 2500 इलेक्ट्रिक इंजन बनाने के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस इंजनों पर करेगा काम
बता दें, बब्बू यादव का अपनी पत्नी से गुटखा खाने की आदत को लेकर विवाद हुआ था। पति के डांटने से नाराज होकर पत्नी ने गुस्से में यह खौफनाक कदम उठा लिया। देखते ही देखते पति-पत्नी के बीच शुरू हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पत्नी ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में मां और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति यादव, उनकी आठ साल की बेटी बुलबुल और पांच साल की बेटी तांसी के रूप में हुई है। चार साल का बेटा दीपचंद गंभीर हालत में है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की जांच पुलिस कर रही है।