एक और फर्जी डॉक्टर आया सामने, BJP के जबलपुर मेडिकल सेल में भी कर चुका है काम

Madhya Pradesh: Another fake doctor exposed, has also worked in BJP's Jabalpur medical cell, Jabalpur-State, BJP, MP, Jabalpur Medical Cell, Shubham Awasthi, Damoh, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh News, fake doctor, another fake doctor found, another fake doctor found in Madhya pradesh, jabalpur government hospital, fake degree, rti, ayush doctor, fake ayush doctor, bjp, bjp medical cell

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक कथित फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जो बीजेपी जबलपुर चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक के रूप में भी काम कर चुका है।  Madhya Pradesh:

Read Also: भदोही में अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, तीन लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिली थी कि वह फर्जी डिग्री पर यहां एक सरकारी अस्पताल में काम कर रहा था। शुभम अवस्थी के खिलाफ मामला पांच अप्रैल को दर्ज किया गया था, जो मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक मिशनरी अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले एक अन्य “फर्जी” हृदय रोग विशेषज्ञ की गिरफ्तारी से दो दिन पहले दर्ज किया गया था।

Read Also: अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, चीन ने ट्रंप की शुल्क धमकी के जवाब में उठाया कदम

जबलपुर के एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन में एक न्यायलय में माननीय न्यायलय के आदेश से शुभम अवस्थी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। इसमें ये बात सामने आई है कि जो बीएम एमसी की डिग्री है वो रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से जारी नहीं हुई है। हमने अपराध दर्ज कर लिया है, अब इसमें हम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को पत्र लिखेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे और जैसे ही जानकारी प्राप्त होगी कि ये डिग्री वहां से जारी नहीं हुई, फर्जी है तो गिरफ्तारी कर इसमें जांच की कार्रवाई की जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *