दमोह मिशनरी अस्पताल की कैथ लैब सील, फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन के बाद 7 मरीजों की मौत

‘Fake’ Doctor Case: Damoh Missionary Hospital's Cath Lab sealed, 7 patients died after operation by fake doctor, Cath Lab seal, Damoh Missionary Hospital, Cath Lab seal 7 patients, Death treatment by fake doctor John Cam, Damoh Missionary Hospital, Cath Lab sealed, fake doctor Narendra Yadav alias Narendra John Cam, #CathLab, #hospital, #FaceDoctor, #operations, #Patience, #treatment, #MadhyaPradesh-aaj ki khabar, madhya pradesh, doctor, health, latest news in hindi

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के दमोह में मिशनरी अस्पताल (डीएमएच) के उस लैब को गुरुवार 10 अप्रैल को सील कर दिया गया जहां गिरफ्तार ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन कैम ने मरीजों का ऑपरेशन किया था। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।

Read Also: वक्फ बिल को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 16 अप्रैल को SC में होगी सुनवाई

दरअसल, कैम द्वारा किए गए ऑपरेशन में सात मरीजों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि पांच सरकारी चिकित्सकों की टीम ने लैब को सील कर दिया। टीम के एक सदस्य डॉ. विक्रांत चौहान ने कहा कि कैथ लैब को जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर सील किया गया है क्योंकि सभी मामले इससे संबंधित हैं और इसमें सभी सबूत हैं।  ‘Madhya Pradesh: 

Read Also: NIA हिरासत में तहव्वुर राणा, 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश के बारे में करेगी पूछताछ

एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को नरेंद्र जॉन कैम को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि कैम के पास फर्जी मेडिकल डिग्री थी। दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एम.के. जैन की शिकायत पर उसके खिलाफ जालसाजी और गबन के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *