नहाने गईं लड़कियां नहर में डूबीं, 1 लड़की लापता

Madhya Pradesh: Girls who went to take bath drowned in canal, 1 girl missing, Katni News,Canal Tragedy,Girls Drown,Madhya Pradesh,Accident in Katni,. Katni Canal Tragedy,Girls Drown in Canal,Madhya Pradesh News,Canal Accident in Katni,Search Operation in Katni Canal,Two Girls Drown in Canal in Katni District of Madhya Pradesh,Canal Tragedy in Katni: Two Girls Dead,One Missing,Girls Drown in Canal in Katni District,Katni Canal Tragedy

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नहर में दो लड़कियां डूब गईं जबकि एक लड़की लापता हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां सुबह उमरियापान गांव के पास नर्मदा नहर में नहा रही थीं।

Read Also: NEET MDS 2025 के आवेदन का आज अंतिम दिन, जल्दी करें अप्लाई

उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि बचाव दल सिद्धि पटेल (12) और अंशिका पटेल (14) के शव बरामद करने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि सिद्धि की छोटी बहन मानवी (आठ) की तलाश जारी है। अधिकारी ने बताया कि लड़कियां गहरे पानी में उतर गईं और डूब गईं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।

Read Also: मध्य प्रदेश के सीधी में SUV और ट्रक की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 13 घायल

कटनी के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि उमरियापान क्षेत्र में हमारा एक गांव है। वहां से एक नहर जाती है बग्गी टेंकी… की एक नहर है। और वहां पर ये पता चला कि कुछ बच्चियां जो उसी गांव की रहने वाली हैं। वो वहां पर अक्सर नहाने और बाकी जो कार्यक्लाप होता है वो करने के लिए और गांव के अन्य लोग भी वहां पर जाते रहे हैं। तो अभी तक हमको जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक दो बच्चियां डूब गईं। उन्हें पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने निकाल लिया है। एक बच्ची सुरक्षित है और एक बच्ची के बारे में तलाशी की जा रही है और उसको ढूंढने का प्रयास अभी किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *