ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर… 3 लोगों की मौत, 15 घायल

Maharashtra: Auto-rickshaw hits several vehicles in Thane, 3 dead and 15 injured, mumbai-general,thane accident news, 3 killed in thane accident, thane maharashtra news, auto rickshaw hit a bus, auto rickshaw and bus collide, accident on Mumbai Agra highway, ,Maharastra news,

Accident News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार 15 जनवरी को तड़के मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक ऑटो-रिक्शा की टक्कर एक बस और कुछ अन्य वाहनों से हो गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर शाहापुर तालुका के घोटेघर गांव में खिणावली पुल के पास हुई। Maharashtra

Read Also: मोटापे की खतरनाक स्टेज का खुलासा! जानें कौन सी स्टेज है जानलेवा…

बता दें, शाहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि ऑटो-रिक्शा चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके परिणामस्वरूप वाहन डिवाइडर से टकरा कर विपरीत लेन में चला गया और एक प्राइवेट बस, दो कार और एक टेम्पो से उसकी टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो-रिक्शा चालक सहित 15 अन्य लोग घायल हो गए।

Read Also: इंडियन नेवी को मिले समुद्री योद्धा, PM मोदी की मौजूदगी में मुंबई में 3 बड़े युद्धपोत नौसेना में हुए शामिल

अधिकारी ने बताया कि बस नासिक से मुंबई जा रही थी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों को शाहापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *