Maharashtra: गणेश उत्सव के लिए 17,600 से अधिक कर्मियों को तैनात करेगी मुंबई पुलिस

Maharashtra: Mumbai Police will deploy more than 17,600 personnel for Ganesh Utsav

Maharashtra: इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 17,600 से अधिक पुलिसकर्मी मुंबई की सड़कों पर तैनात रहेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार 25 अगस्त को दी।  Maharashtra

Read Also: North WestIndia Heavy Rain: उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिन में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई

अधिकारी ने बताया कि इस उत्सव के लिए घुड़सवार पुलिस इकाई, ड्रोन, बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते की भी व्यापक तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रमुख गणेश पंडालों और मूर्ति विसर्जन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्य नारायण ने कहा कि हमने गणेश उत्सव के लिए सुरक्षा संबंधी सभी उपाय किए हैं और भीड़ नियंत्रण के लिए भी एहतियात बरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान शहर भर में कम से कम 15,000 पुलिस कांस्टेबल, 2,600 उप-निरीक्षक और निरीक्षक, 51 सहायक पुलिस आयुक्त और 36 पुलिस उपायुक्त तैनात किये जायेंगे।        Maharashtra

अधिकारी ने बताया कि शहर में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 12 कंपनी के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बीडीडीएस और श्वान दस्ते तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार, शहर पुलिस की एक घुड़सवार इकाई का भी इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए 11,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।  Maharashtra

Read Also: ‘घर-घर शौर्य सम्मान यात्रा’ के तहत सेना ने कारगिल शहीद मेजर मरियप्पन सरवनन को दी श्रद्धांजलि

अधिकारी ने बताया कि लालबागचा राजा गणपति मंडल के लिए भी अलग से पुलिस तैनात की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में सभी गणेश मंडलों के साथ बैठकें की हैं और शांतिपूर्ण व सुरक्षित उत्सव मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक विसर्जन स्थलों और समुद्र तटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और गिरगांव चौपाटी पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वॉचटावर और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली जैसे उपायों के अलावा, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए ‘बीट मार्शल’ और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *