महाराष्ट्र की पुणे देहात पुलिस ने सोमवार को नकद पांच करोड़ रुपये जब्त किए। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच सोमवार को ये पैसे जब्त किए गए। अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम को पुलिस नाकाबंदी के दौरान मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़-शिवापूर प्लाजा के पास कार से बेहिसाब नकदी जब्त की गई।
Read Also: रूस के लिए रवाना होने से पहले PM मोदी ने ब्रिक्स देशों के लिए कही ये बात
पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाकाबंदी के दौरान सतारा की ओर जा रही एक कार को रोका गया। तलाशी में गाड़ी में सवार चार लोगों के पास से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस और जिला चुनाव अधिकारी पैसे की गिनती कर रहे हैं। नकदी के स्रोत और अन्य विवरणों की जांच चल रही है।
बता दें, मिली जानकारी के अनुसार शाहजी बापू पाटिल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी से हैं। शाहजी बापू पाटिल संगोला से विधायक है। कार में उनके कार्यकर्ता शाहजी नालवाडे सवार थे। अब तक 4 लोगों को इस मामले में हिरासत में ले लिया है।
Read Also: जानें अपने शहर और दिल्ली का AQI, प्रदूषण से बचने के लिए क्या उठाए गए कदम ?
सोशल मीडिया पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक की कार से 15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
