तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें यह शपथ दिलाई।
एक बार फिर से ममता बनर्जी ने बंगाल में मुख्यमंत्री के पद पर अपने नाम का परचम लहरा दिया है। ममता बनर्जी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि 11:30 बजे हम कोविड पर एक मीटिंग करने वाले हैं। इसके बाद 3 बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे।
मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं, अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी।
वहीं, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी, हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
