(प्रदीप कुमार)- कांग्रेस ने आज मणिपुर हिंसा को लेकर 10 पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर PM मोदी को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, 20 जून को विदेश जाने से पहले विपक्ष के 10 दलों से मुलाकात करनी चाहिए
मणिपुर हिंसा को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में 10 पार्टी के नेताओं से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है और राज्य सरकार पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को विदेश जा रहे हैं। मणिपुर से आए दस विपक्षी दलों के नेता दस जून से यहां दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के लिए आए हुए हैं ताकि मणिपुर में शांति स्थापित हो मगर PM अब तक नहीं मिले है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि मणिपुर में हुईं हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के नेता पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए 10 जून से दिल्ली में इंतजार कर रहे हैं।जयराम रमेश ने कहा है कि विपक्ष की 10 पार्टियों ने 10 तारीख को लिखित में PM मोदी को एक खत भेजा था कि हम मणिपुर मामले पर आपसे मिलना चाहते हैं।
Read also –दुनियाभर में 150 करोड़ पार होगी आदिपुरुष ! जानिए ब्रह्मास्त्र से अभी कितने पीछे ?
आज भी इन 10 पार्टियों के प्रतिनिधि PM मोदी से मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अफसोस प्रधानमंत्री नहीं मिल रहे है।जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को विदेश जा रहे हैं।मणिपुर के विपक्षी नेता अभी भी उम्मीद में हैं कि विदेश जाने से पहले इन नेताओं से मिलेंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि जब वाजपेयी के समय मणिपुर में हिंसा हुई थी तो तत्कालीन PM वाजपेयी दो बार विपक्षी नेताओं से मिले,अपील जारी की। मगर उसी पार्टी के PM मोदी जी न मिले और न ही कोई अपील की। एकदम मौन बने हुए हैं। आखिर क्यों? कांग्रेस ने कहा कि नेहरू जी को तो भुला दिया मगर वाजपेयी जी को तो याद रखिएजयराम रमेश ने आगे कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से असफल है, उम्मीद केंद्र सरकार से है। मणिपुर के लोगों की उम्मीद पीएम से है। मणिपुर से आए इन नेताओं में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
