Manipur Hinsa: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एसपी ऑफिस पर भीड़ के हमले के बाद इंटरनेट सेवा को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।मणिपुर के चुराचंदपुर में गुरुवार रात उस समय हिंसा फिर भड़क उठी, जब भीड़ ने एसपी और डीसी ऑफिसों वाले सरकारी कैंपस में घुसकर गाड़ियों में आग लगा दी और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़की।प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को जला दिया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी ऑफिस रूम में घुस गए और उन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
Read also-एल्विश यादव की रेव पार्टियों में सप्लाई होता था सांपों का जहर, FSL जांच में बड़ा खुलासा
हालात को देखते हुए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, “ऐसी आशंका है कि कुछ असामाजिक तत्व तस्वीरों, पोस्टों और वीडियो संदेशों के ट्रांसमीशन के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं, जिसका मणिपुर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर गंभीर असर हो सकता है।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

