MCD Bye Election Result: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव की मतगणना बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई।तीस नवंबर को जिन 12 वार्ड में मतदान हुआ था, उनमें से नौ वार्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि बाकी पर आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद थे। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं।MCD Bye Election Result MCD Bye Election Result MCD Bye Election Result
Read also-रूस भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू पर करेगा हस्ताक्षर
मतगणना के लिए कंझावला, पीतमपुरा, भरत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मंडावली में 10 केंद्र बनाए गए हैं।दिल्ली पुलिस के करीब 1,800 कर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है। लगभग 700 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है और उम्मीदवारों व उनके अधिकृत मतगणना एजेंट के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।MCD Bye Election Result
Read also-बारामूला में खुदाई के दौरान करीब 2,000 साल पुरानी कुषाण काल की मिलीं कलाकृतियां
उपचुनावों में मतदान 38.51 प्रतिशत रहा था, जबकि 2022 में एमसीडी के 250 वार्ड पर हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत 50.47 था। सभी की नजरें खास तौर पर शालीमार बाग बी और द्वारका बी वार्ड के नतीजों पर टिकी होंगी।शालीमार बाग बी वार्ड से निगम पार्षद रहीं रेखा गुप्ता फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री बनी थीं, जिसके बाद यह वार्ड खाली हो गया था।पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कमलजीत सेहरावत पहले द्वारका बी वार्ड से निगम पार्षद थीं।
