मेरठ : यूपी के मेरठ में पिछले तमाम रिकॉर्ड टूट गए जब 62 महिलाओं समेत 149 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 4196 पहुंच गई है जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी राजकुमार चौधरी ने कहा कि कुल 2841 नमूने लिये गये थे जिनमें 149 नए संक्रमितों मिले, इनमें 62 महिलायें, 24 छात्र, 6 शिक्षक, 11 कैदी और 46 अन्य पुरुष शामिल हैं। 37 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
Also Read कोरोना काल में सबकी रक्षा करने वाले डॉक्टर्स की आत्महत्या का सिलसिला जारी, ताजा मामला मेदांता का !
जिले में अब तक 119 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 4196 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 3251 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 826 सक्रिय रोगी अस्पताल में हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 42 लोगों की मौत हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,218 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस दौरान जालना सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा,जहां 97 नए मामले सामने आए और नौ मौतें हुई।
Also Read सीएम खट्टर का हेल्थ बुलेटिन जारी, दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्या है हाल ?
इसके अलावा नांदेड़ में 312 मामले और आठ मौतें, औरंगाबाद में 234 नए मामले और आठ मौतें, लातूर में 224 नए मामले और आठ मौतें, उस्मानाबाद में कोरोना के 168 मामले और छह मौतें, परभणी में 66 मामले और तीन मौतें, बीड़ में 117 नए मामले दर्ज किए गए।
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 243 नए मामले आने के बाद वायरस से एक्टिव केस की संख्या 3698 जा पहुंची है। उधर, चार मौतें दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या भी 402 जा पहुंची है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
