Miss World 2024:बीते 9 मार्च को भारत के मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस समारोह में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा (Krystyna Pyszkova)ने मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता । वहीं पूर्व मिस वर्ल्ड पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।चेक रिपब्लिकन मॉडल का कहना है कि मेजबान देश (Bharat) में उनका समय यादगार रहा।पिश्कोवा को शनिवार को भव्य समारोह में मिस वर्ल्ड 2024 के खिताब से नवाजा गया। भारतीय प्रतियोगी सिनी शेट्टी टॉप आठ में जगह बना सकीं।पिश्कोवा ने कहा कि भारत की बेहतरीन यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी।
Read also-Snow Marathon 2024: तेनजिन डोल्मा ने 8500 फीट पर तीसरी बार खिताब जीता
चेक गणराज्य की दूसरी मिस वर्ल्ड बनी…Krystyna Pyszkova:
2006 की विजेता तात्याना कुकारोवा के बाद पिश्कोवा चेक गणराज्य से दूसरी मिस वर्ल्ड हैं। 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 112 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी।भारत ने आखिरी बार 1996 में इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी। अब तक भारत की रीता फारिया पॉवेल (1966), ऐश्वर्या राय बच्चन (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा जोनास (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) मिस वर्ल्ड बन चुकी हैं।
मिस वर्ल्ड 2024 ने बोल दी बड़ी बात
हर रोज बेहद रंगीन और अलग था। हम कई खूबसूरत जगह गए। उदाहरण के लिए हम ‘धारावी प्रोजेक्ट’ पर गए। वहां हमें काफी प्रेरणा मिली। हम बातचीत कर सकते थे। वहां बच्चे संगीत के जरिये अपने सपने पाने की कोशिश कर रहे हैं। ये अद्भुत था। मुझे जल्द ही उन्हें फिर से देखकर खुशी होगी।मैंने देखा कि यहां लोग अपने मकसद को पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। मेरा मानना है कि मकसद सबसे महत्वपूर्ण है। हमें अपने जीवन को जानना होगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

