मिजोरम के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. के. बेइछुआ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। बेइछुआ ने वनलालहमुआका का स्थान लिया है, जो लगातार दो कार्यकाल तक इस पद पर आसीन थे।
Read Also: कॉमनवेल्थ गेम्स से कुश्ती को बाहर करने पर बबीता फोगाट ने जताई नाराज़गी, खेल मंत्रालय से की अपील
BJP नेता ने बताया सियाहा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बेइछुआ ने लोगों से विकास के लिए BJP से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रविवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के लिए आंतरिक चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई थी और बेइछुआ को बिना मतदान के सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान BJP के मिजोरम प्रभारी दवेश कुमार भी मौजूद रहे। सियाहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा सोमवार को BJP की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने की थी। वो पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त की गई थीं।
