Mizoram: मिजोरम के लोग लंबे समय से लेंगपुई एयरपोर्ट को आइजोल से जोड़ने के लिए पुल बनाने की मांग कर रहे थे। उनकी ये मांग अब जल्द ही हकीकत में तब्दील होने जा रही है। त्लावंग नदी पर दो लेन वाला 100 मीटर लंबा आर्च ब्रिज बनाया गया है, जो पहाड़ी राज्य में विकास को दिखाता है।
Read Also: हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल
पुल बना रहे लोगों का कहना है कि इसे खास बनाने वाली बात ये है कि इसका निर्माण पर्यावरणीय और आर्थिक फैक्टरों सहित कई बातों को ध्यान में रखकर किया गया है। सड़क को समतल करने और कंक्रीट डालने का काम अंतिम चरण में है। इसके दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है काम पूरा होते ही पुल आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।