Moon: हो जाइए तैयार, पृथ्वी पर होने वाली है एक और चांद की एंट्री! 

Moon

Moon: हमारा ब्रह्मांड कई सारे रहस्यों से भरा पड़ा है। हर दिन एक नई खोज निकल कर सामने आती है। जितनी गुत्थियों से उलझा हुआ हमारा अंतरिक्ष है, इसका नजारा भी उतना ही प्यारा और सुंदर होता है। खुले आसमान में लेटकर चांद और तारों का नजारा लेना किसे पसंद नहीं होता। आपने भी कभी ना कभी इस नजारे का लुत्फ जरूर उठाया होगा और तब दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि चांद हर जगह दिखाई देता है, यह एक ही है या कई सारे हैं। फिर कभी जाकर जवाब मिला होगा कि चांद तो एक ही है, लेकिन आसमान बड़ा होने की वजह से हर जगह दिखाई देता है। क्या हो अगर आपको आसमान में दो चांद दिखाई दें। अब एक बड़ा खुलासा हुआ है कि धरती पर एक और चांद (Moon) की एंट्री होने वाली है।

Read Also: शिकोहाबाद में दर्दनाक हादशा पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत

आपको बता दें, अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के मुताबिक, हमारी पृथ्वी एक चांद नहीं बल्कि दो चांद की चांदनी से जगमगाएगी। है ना ऐसी जानकारी जिसने आपको भी चौंका दिया, क्योंकि हम सभी ने बचपन से एक ही चांद को देखा है, कभी दूसरे के बारे में कल्पना भी नहीं की थी। ऐसा कैसे संभव है और क्या इससे हमारी पृथ्वी पर कोई प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं। जिस चांद (Moon) के बारे में बात की जा रही है, उसे मिनी मून कहा जाता है।

 ये कैसे संभव है ?

असल में अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी  ने बताया है कि धरती पर अब एक और चांद की एंट्री होने वाली है। वैज्ञानिक भाषा में एस्टेरॉयड 2024 PT5 एक छोटे से उल्कापिंड को कहते हैं । यह 29 सितंबर से 25 नवंबर तक हमारी धरती का चक्कर लगाएगा। ये एक दम अद्भुत नजारा होगा जिसमें  आसमान में चांद (Moon) के साथ एक और चमकदार बिंदु दिखाई देगा। इस उल्कापिंड को ही मिनी मून कहा जा रहा है।

Read Also: Subhadra Yojana: PM मोदी ने जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा को दी सुभद्रा’ योजना की सौगात

एस्टेरॉयड 2024 PT5 क्या है?

इस उल्का पिंड की खोज 7 अगस्त को हुई है। यह 29 सितंबर को धरती के करीब आ जाएगा। यह इतना करीब आ जाएगा कि हमारे ग्रह के गुरुत्वाकर्षण में फंस जाएगा और कुछ महीनों तक हमारे ही चांद की तरह पृथ्वी के चक्कर लगाएगा। 25 नवंबर 2024 के बाद यह धरती के गुरुत्वाकर्षण से बाहर निकल जाएगा। यह उल्का पिंड वैसे ते पृथ्वी के चक्कर लगाएगा, लेकिन यह इतना छोटा होगा कि इसे देखने  के लिए हमें दूरबीन की जरूरत पड़ेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *