MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली एक युवती ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिस पिस्तौल से युवती ने खुद को गोली मारी, उसका लाइसेंस चतुर्वेदी की पत्नी के नाम पर है।पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान सुमन निषाद (24) के रूप में हुई और वे पिछले कई साल से अपनी मां के साथ चतुर्वेदी के चित्रकूट थानाक्षेत्र स्थित घर में काम करती थीं।MP Crime News
Read also- Sravasti News: श्रावस्ती में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध’ मजार को किया गया ध्वस्त
उन्होंने बताया कि युवती का विवाह तय हो चुका था और शुरुआती जांच में ये तथ्य सामने आया है कि वे फोन पर किसी से बातें करती थीं, जिसे लेकर उसकी मां उसे डांटती थी।अधिकारी ने बताया कि युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच कर सबूत इकट्ठे किए।MP Crime News
Read also- Odisha: जगन्नाथ मंदिर में हिडन कैमरे के साथ पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रियांशु चतुर्वेदी का भाई: ये हमारे यहां पिछले 20 साल से काम कर रहे है इनके बाबा भी और इनकी दादी और इनकी मां भी। मां इनकी जो इनकी बहू है भाभी जब खत्म हुई कर रहे थे काम। चार बजे की घटना है ऊपर जो सर्वेंट वॉशरूम है वहां पर गईं ये और वहां पर उसने अपने आपको शूट किया।”MP Crime News