इंडिगो नवी मुंबई हवाई अड्डे से शुरू करेगी अपनी सेवाएं , नवंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी शुरू

Mumbai Airport: Indigo will start its services from Navi Mumbai airport, international flights will start from November, IndiGo flight from Mumbai Airport, IndiGo flight update, IndiGo flight detail, Navi Mumbai Airport Adani, Gautam Adani news, When will Navi Mumbai Airport start, Indigo flight status, Indigo latest news, Indigo flight- #indigo, #LatestNews, #mumbai, #flights, #GautamAdani, #naviairport

Mumbai Airport: इंडिगो ने बुधवार यानी की आज 28 मई को कहा कि वो नवी मुंबई हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी। इसके साथ ही नए हवाई अड्डे से इसकी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं इस साल नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है।

Read Also: समस्तीपुर कोर्ट परिसर से भागे 4 कैदी, फरार कैदियों में कुख्यात अपराधी भी शामिल

हालांकि हवाई अड्डे के वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि परिचालन अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है। इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा कर बताया कि इंडिगो और अडानी एयरपोर्ट्स भारत में विमानन विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए हैं, क्योंकि इंडिगो नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है।

Read Also: IPL 2025 से हटने के बाद पंत का टीम LSG और फैंस को संदेश, कहा- जल्द ही मिलेंगे

मुंबई के लिए दूसरा हवाई अड्डा, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) की ओर से विकसित किया जा रहा है, जो मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) के स्वामित्व वाली एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी इकाई है। इंडिगो ने कहा कि वो पहले दिन से हवाई अड्डे से 15 से ज्यादा शहरों में 18 दैनिक प्रस्थान (36 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम)) संचालित करेगी, जिससे ये वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने पर हवाई अड्डे से परिचालन करने के लिए प्रतिबद्ध होने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *