Mumbai: महाराष्ट्र होर्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या 16 हुई, कार से निकाले गए 2 शव

Mumbai: Death toll in Maharashtra hoarding accident reaches 16, 2 bodies taken out from car, Maharashtra, Mumbai, Hoarding Accident, #mumbai, #maharashtra, #hording, #Crime-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Mumbai: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर में सोमवार को होर्डिंग गिरने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 16 हो गई है। बचाव कर्मियों ने सोमवार देर रात होर्डिंग के नीचे मलबे में दबी एक कार से दो शव और निकाले हैं। एनडीआरएफ के अधिकारी ने ये जानकारी दी।

Read Also: Rajasthan: हिंदुस्तान कॉपर खदान में फंसे अधिकारी की मौत, बाहर निकाले गए 14 अधिकारी

अधिकारी ने बताया, छेड़ा नगर इलाके में रात 12 बजे के कुछ समय बाद होर्डिंग के नीचे फंसी एक कार से एक पुरुष और एक महिला का शव निकाला गया है। घाटकोपर के छेड़ा नगर इलाके में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की जमीन पर मौजूद पेट्रोल पंप के पास लगा होर्डिंग सोमवार को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण गिर गया था, जिससे ये हादसा हुआ। अधिकारी ने कहा कि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

Read Also: SC: तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई

बता दें, सोमवार शाम को घाटकोपर के छेदा नगर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिर गया। NDF की टीम दो दिन से होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को बचाने का अभियान चला रही है। पुलिसकर्मी और दमकल भी इसमें शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक होर्डिंग के नीचे दबे हुए 89 लोगों को बचाया गया है। 14 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को दो शव मिले। जबकि 75 और लोग घायल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *