Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के मैसूर में छापा मारकर 192 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 390 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जोन 10 के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावड़े ने बताया कि यह कार्रवाई 25 जुलाई को हुई, जब पुलिस ने बांद्रा रिक्लेमेशन से सलीम इम्तियाज़ शेख उर्फ सलीम लांडगा (45) को पकड़ा।Mumbai Police
Read also- SC कॉलेजियम ने की छह उच्च न्यायालयों में इन न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश
पूछताछ के दौरान सलीम ने मैसूर के रिंग रोड पर स्थित एक इमारत की जानकारी दी, जो बाहर से होटल और गैराज जैसी दिखती थी। लेकिन अंदर जाकर पता चला कि वहां एक मेफेड्रोन बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यहां से मुंबई और आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई की जाती थी।ये जांच इस साल अप्रैल में शुरू हुई थी, जब साकीनाका से 52 ग्राम मेफेड्रोन के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 4.53 किलो मेफेड्रोन (कीमत करीब 8 करोड़ रुपये) बरामद की।Mumbai Police
Read also- ISRO और NASA का संयुक्त उपग्रह ‘NISAR’ आज होगा लॉन्च, करेगा धरती की निगरानी
इसके बाद 26 जुलाई को मैसूर में छापेमारी की गई, जिसमें सलीम के अलावा तीन और लोग गिरफ्तार किए गए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये एक बड़ा गिरोह है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी मेफेड्रोन बनाने का फॉर्मूला कहां से लाए।अभी तक गिरफ्तार आठ में से पांच आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं और सभी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।Mumbai Police