मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ब्रेक फेल होने से ट्रक ने कई लोगों को रौंदा

"Mumbai-Pune Expressway accident,Road accident,road accident News,container truck crash,Raigad district accident,Khopoli traffic incident,Aadoshi tunnel accident,road accident Maharashtra,Mumbai-Pune highway,truck brake failure,vehicle collision India

Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कम से कम 20 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।पुलिस (Police) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।Mumbai-Pune Expressway Accident

Read also- अयोध्या में सावन का झूलनोत्सव मेला आज से हो रहा शुरू, करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अदोशी टनल के पास हुई। उन्होंने बताया, ‘‘ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार सहित कम से कम 20 वाहनों को टक्कर मारी, जिससे 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।Mumbai-Pune Expressway Accident

Read also- नकदी बरामदगी विवाद: 28 जुलाई को न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

उन्हें नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।’अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक को खोपोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई कि घटना के समय वह शराब के नशे में नहीं था। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।Mumbai-Pune Expressway Accident

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *