पंचकूला में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह से पहले नायब सिंह सैनी ने मत्था टेका और इसके बाद पत्नी संग प्रसिद्ध मंशा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया।
Read Also: हरियाणा के दोबारा CM बनने जा रहे नायब सिंह सैनी ने लोगों को दीं महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले नायब सैनी ने पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल ????आज पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे पहुंच माथा टेका और प्रदेश के समस्त परिवारजनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए अरदास की। शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुरु साहब का आशीर्वाद प्राप्त किया।”
मनसा देवी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेकर इसकी जानकारी X पर शेयर कर नायब सैनी ने कहा कि “जय माता दी????????????आज शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के अपने समस्त परिवार जनों की खुशहाली के लिए कामना की। मां का आशीर्वाद मुझे निरंतर सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”