Nalgonda: तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में सीमेंट कारखाने में प्रवासी श्रमिकों के एक समूह ने सोमवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ये घटना पलकवेदु मंडल में उस समय घटी जब श्रमिकों का एक समूह अपने एक साथी श्रमिक के लिए मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था, जिसकी रविवार शाम कारखाने के बाहर स्थित क्वार्टर में “दिल का दौरा” पड़ने से मौत हो गई थी।Nalgonda:
Read also- Crime News: एक्शन में मध्य प्रदेश पुलिस, विला दिलाने के नाम पर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम कारखाने पहुंची। भीड़ ने उन पर पथराव किया और पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है।टीवी चैनलों पर प्रसारित एक वीडियो में कुछ श्रमिक एक पुलिसकर्मी को लाठियों से खदेड़ते और उन पर पथराव करते नजर आए।Nalgonda: