Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सोमवार को 60 से ज्यादा सड़कें बंद कर दी गईं। हिमाचल में बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण शिमला में 30 सड़कें, मंडी में 16, कांगड़ा में 10, कुल्लू में दो और किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सड़कें बंद की गई। सड़क के बंद हो जाने से लोगों को आने जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।
Read also-अक्षय कुमार ने किया अपने जन्मदिन पर नई फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान, 2025 में होगी रिलीज
जनजीवन हुआ प्रभावित – 27 जून से सात सितंबर तक चल रहे मानसून सीजन के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 158 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य को 1,305 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण कई स्थानों पर भूसख्लन भी हुआ। भूस्खलन से सोमवार सुबह को 62 सड़कें प्रभावित रहीं। दो पुल भी क्षतिग्रस्त हुए।
Read also-उसम पर मानसून का छींटा, गर्मी से मिला निजात… IMD ने लगाया झमाझम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के द्रारा हिमाचल में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है । हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। कसौली में सबसे अधिक 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है ।
