NDA: बिहार के चुनावी रण में हुई मल्लिकार्जुन खरगे की एंट्री, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NDA पर बोला हमला

NDA

NDA: बिहार के चुनावी रण में एंट्री करते हुए आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है।खरगे ने राजा पाकर में जनसभा को संबोधित किया।BJP-JDU सरकार ने लोगों को झूठ-जुमले के अलावा और कुछ नहीं दिया। किसानों को खून के आंसू रुलाया गया, युवाओं को लाठियों से पिटवाया गया।NDA

लेकिन अब इनकी सत्ता के पांव उखड़ने वाले हैं, बिहार में बदलाव की लहर आ चुकी है। इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए के ‘संकल्प पत्र’ को निशाना बनाया।खरगे ने कहा, “नीतीश कुमार ने कुर्सी के लालच में जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं के सिद्धांतों को पूरी तरह भुला दिया है।NDA

Read Also: Bigg Boss 19: मालती चाहर ने अमाल मलिक को बताया ‘झूठा, खोली अमाल मलिक संग रिश्ते की पोल

खरगे ने नीतीश पर पाला बदलने का भी आरोप लगाया, “ये सिर्फ सत्ता के लिए बार-बार गठबंधन तोड़ते-जोड़ते हैं। बिहार की जनता को धोखा दिया जा रहा है।”खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि”पीएम मोदी तो सिर्फ चुनाव के समय ही बिहार आते हैं। बाकी समय बिहार भूल जाते हैं। NDA का गठबंधन अवसरवादी है – ये गरीबों और अछूतों का शोषण कर रहे हैं। हम संविधान की रक्षा करेंगे”NDA

खरगे का हमला NDA के हालिया ‘संकल्प पत्र’ लॉन्च पर भी केंद्रित रहा,खरगे ने सवाल उठाया कि– “क्या नीतीश घोषणापत्र जारी करने की स्थिति में ही नहीं थे?”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी एनडीए पर अपना जोरदार हमला जारी रखा।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि”पीएम मोदी जी का कहना हास्यास्पद है, कोई बंदूक के दम पर सीएम चेहरा घोषित नहीं करता। ये झूठ है। हम बिहार में जवाब देंगे।”  NDA:

Read Also: UP: बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य फिर से खोला गया, सैलानी ले सकेंगे जंगल सफारी का मजा

खरगे ने कहा कि, “नीतीश कुमार ने महिलाओं के खाते में 10 हज़ार रुपए डालकर सोचा है कि उन्हें वोट मिल रहा है।खरगे ने कहा कि अगर 10 लाख रुपए भी डालोगे तब भी वे सोचकर वोट डालेंगे। महिलाओं को 10 हज़ार रुपए देने का विचार अब इनके दिमाग में आया, 20 साल इनके दिमाग नहीं आया। 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में नहीं आया। खरगे ने कहा कि ये सब चुनावी घोषणाएं हैं।बहरहाल बिहार के चुनावी रण में गरजते हुए खरगे ने अन्य मुद्दों को लेकर भी जोरदार हमला बोला है।NDA

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *