(अजय पाल)-भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का नाम विश्व में रोशन किया।टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अब जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 22 मई सोमवार को हासिल की।
हाल में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की। जिसमें भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 बन गए है।
एक बार फिर रचा इतिहास
वर्ल्ड एथलेटिक्स की ताजा रैंकिंग के अनुसार, नीरज चोपड़ा के इस वक्त 1455 पॉइंट्स है। जो मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा है वहीं एंडरसन के इस समय 1433 पॉइंट्स हैं. टॉप-5 रैंकिंग में पाकिस्तान के अरशद नदीम बने हुए है।
Read also –बैंकों में नहीं दिख रहीं लंबी लाइनें, RBI ने कहा – ये नोटबंदी नहीं है, क्या फिर भी बैंक कर रहे मनमानी?
नीदरलैंड के एक टूर्नामेंट में शामिल होंगे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था।वो जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने है।आने वाले समय में नीरज चोपड़ा का अगला टूर्नामेंट नीदरलैंड के हेंगलो में खेलना है।यह टूर्नामेंट फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स है जो 4 जून से शुरू होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
