New India Cooperative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार यानी 13 फरवरी को मुंबई में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए, जिसमें जमाकर्ताओं के पैसे निकालने भी शामिल है।
Read Also: गर्मियों की पहले ही कर लें तैयारी… सुबह की शुरुआत करें इन हेल्दी ड्रिंक्स के साथ
बता दें, मुंबई में शुक्रवार यानी की आज 14 फरवरी को बैंक के बाहर कई जमाकर्ता पैसे निकालने के लिए परेशान नजर आए। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश 13 फरवरी को कारोबार बंद होने से लागू हो गए और 6 महीने के लिए लागू रहेंगे।
Read Also: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया दिल खोलकर दान, एक महीने में आया सात करोड़ का चढ़ावा
आरबीआई (RBI) ने कहा कि बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वे जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी बाकी खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे। बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ जरूरी मदों के संबंध में व्यय कर सकता है।