Kerala Nipah Outbreak:केरल में निपाह वायरस संक्रमण के मामले सामने आने से इडुक्की जिले के चेट्टुपारा गांव के लोग काफी परेशान हैं।डर इस वजह से है कि नेदुमकंदम इलाके में चमगादड़ों की बड़ी आबादी है।जानकारी के अनुसार निपाह वायरस खास तौर पर चमगादड़ों से फैलता है। नेदुमकंदम ग्राम पंचायत के बीच पट्टम कॉलोनी इलाके में हजारों चमगादड़ रहते हैं। ये चमगादड़ नेदुमकंदम से कट्टपना जाते हैं और सुबह यहां वापस आ जाते हैं।
किसान अपने खेतों की पैदावार खाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें चमगादड़ कुतर जाते हैं। हम चमगादड़ों की वजह से बहुत डरे हुए हैं। हम खेतों में जाने से भी डरते हैं। हमारी गायों के खाने के लिए घास काटना मुश्किल हो गया है। वे कॉफी के मैदान, काली मिर्च और इसी तरह की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। हमें कुछ भी नहीं मिल रहा है। जब भी वे हमारे घरों के परिसर के पास आते हैं तो हम पटाखे फोड़कर उन्हें डराने की कोशिश करते हैं।
Read also- श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका: भारत के पास विश्व कप जीतने का अच्छा मौका
चमगादड़ उत्पात मचा रहे हैं। कई लोग इसकी शिकायत ग्राम पंचायत से कर रहे हैं। हमारे ग्राम पंचायत के अंतर्गत छोटूपारा हाई स्कूल के सभी छात्र भी इसकी शिकायत कर रहे हैं।चेट्टुपारा के लोग चमगादड़ों के संकट से निपटने के लिए सरकारी पहल की मांग कर रहे हैं। चमगादड़ हर जगह उड़ रहे हैं। ये डरावना है, क्योंकि हमारे घर पर छोटे बच्चे हैं। उनके बाहर खेलने की उम्र है और हम ऐसे में डरते हैं। अगर कोई समाधान मिल जाए, तो अच्छा होगा ।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक जंगली इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि निपाह वायरस का ताजा मामला जंगली इलाके के पांच किलोमीटर के भीतर ही आया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
